Updated on: 21 November, 2023 04:16 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल (उत्तराखंड टनल कोलैप्स) में फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें मजदूर टनल में फंसे नजर आ रहे हैं. सुरंग के अंदर मलबे के बीच से छह इंच चौड़ी पाइपलाइन काटी गई है, जिसके जरिए मजदूरों तक खाना और पानी भेजा जा रहा है.
उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान की फाइल फोटो
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल (उत्तराखंड टनल कोलैप्स) में फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें मजदूर टनल में फंसे नजर आ रहे हैं. सुरंग के अंदर मलबे के बीच से छह इंच चौड़ी पाइपलाइन काटी गई है, जिसके जरिए मजदूरों तक खाना और पानी भेजा जा रहा है. इस पाइप में एक कैमरा भी लगा हुआ था, जिससे ये वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मजदूर पिछले दस दिनों से टनल में रह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने सुरंग (उत्तराखंड टनल कोलैप्स) के अंदर छह इंच का पाइप बिछाया, जिसके जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया गया. इस पाइप के माध्यम से श्रमिकों की स्थिति और स्वास्थ्य जानने के लिए एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा गया, जिसमें सभी श्रमिक दिखाई दे रहे हैं. टीम ने वॉकी-टॉकी के जरिए भी उनसे बात की और उनका हौसला बढ़ाया.
सुरंग में फंसे मजदूरों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम ने कहा कि हम आपको यहां से देख सकते हैं. साथ ही कैमरे में लगे माइक्रोफोन के पास जाकर बात करने का भी संदेश दिया. इसके साथ ही राहत की बात ये है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | First visuals of the trapped workers emerge as the rescue team tries to establish contact with them. The endoscopic flexi camera reached the trapped workers. pic.twitter.com/5VBzSicR6A
— ANI (@ANI) November 21, 2023
सुरंग (उत्तराखंड टनल पतन) में फंसे मजदूरों के बचाव कार्य का आज दसवां दिन है. सोमवार को मजदूरों को खाने के लिए खिचड़ी, दाल समेत खाद्य सामग्री भेजी गयी. रसोइया रवि राय ने बताया कि एक व्यक्ति के लिए 750 ग्राम खाना बनाया गया है. खिचड़ी के साथ संतरे-सेब और नींबू का जूस भी भेजा गया है. मोबाइल और चार्जर भी इसी पाइप से गुजरेंगे.
सिल्कयारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. नौ दिनों में टीम की पहली सफलता साबित करने वाला एक वीडियो आज सामने आया है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए छह इंच का अतिरिक्त पाइप ड्रिल किया जा रहा था. इसकी कुल लंबाई 57 मीटर है. इसी पाइप के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. पहले लगी पाइप छोटी होने के कारण केवल ड्राई फ्रूट और मुरमुरे ही भेजे जाते थे. अब उन्हें अन्य खाद्य सामग्री भी भेजी जा सकेगी.
एक ऊर्ध्वाधर सुरंग के माध्यम से रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियां बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. सुरंग (उत्तराखंड टनल कोलैप्स) से मजदूरों को निकालने के लिए सभी विकल्पों पर एक साथ काम किया जा रहा है. सोमवार को विदेशों से भी सुरंग विशेषज्ञ यहां पहुंचे. वहीं सुरंग के ऊपर पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए सड़क बनाने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT