Updated on: 18 December, 2024 04:44 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने डाॅ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा गया.
अमित शाह के बयान के खिलाफ राहुल और प्रियंका गांधी ने कहा डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के साथ विरोध जताया (एजेंसी)
एक दिन पहले राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ``अम्बेडकर का नाम लेना अब एक फैशन बन गया है- अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर. यदि आपने केवल भगवान का नाम लिया होता, तो आप सात जन्मों के लिए स्वर्ग जाते. इसके बाद उन्होंने अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस के कथित अपराधों को गिनाया, लेकिन शाह के इस बयान की विपक्षी पार्टियां आलोचना कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने डाॅ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा गया. बार-बार उसका अपमान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर सिर्फ अंबेडकर का नाम लेने का आरोप लगाया और कहा कि उनके इरादे कभी सच्चे नहीं थे. इस मामले पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है और कांग्रेस जहां शाह की आलोचना कर रही है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट कर विरोधियों पर तंज कसा है.
It is due to Dr. Babasaheb Ambedkar that we are what we are!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
Our Government has worked tirelessly to fulfil the vision of Dr. Babasaheb Ambedkar over the last decade. Take any sector - be it removing 25 crore people from poverty, strengthening the SC/ST Act, our Government’s…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के एक हिस्से पर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने शाह पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मामले को तूल पकड़ता देख पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों के `कुकर्मों` के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और खासकर डॉ. अंबेडकर के अपमान को छुपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण झूठ बोलने का आरोप लगाया और अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस के कथित अपराधों को भी सूचीबद्ध किया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में लिखा! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों का अपमान करने के लिए हर संभव गंदी चाल का इस्तेमाल किया. कांग्रेस डाॅ. अंबेडकर के नाम जो पाप बताए गए उनमें शामिल है - उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराना. उनके विरुद्ध पंडित नेहरू के चुनाव अभियान और उनकी हार ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया. उन्हें भारत रत्न मत दीजिए. संसद के केंद्रीय कक्ष में उनका चित्र न लगाएं.
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ``कांग्रेस कोशिश कर सकती है, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों का सबसे बुरा नरसंहार उनकी ही सरकार के दौरान हुआ था. वे वर्षों तक सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया. उन्होंने अमित शाह के उसी भाषण की एक लंबी क्लिप भी साझा की और लिखा, ``संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान करने और एससी-एसी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया. उन्होंने जो तथ्य प्रस्तुत किए उससे वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध रह गए, यही कारण है कि उन्होंने अब नाटक का सहारा लिया है! लेकिन उनके लिए दुख की बात है कि जनता सच्चाई जानती है!`
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ``हम जो कुछ भी हैं, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की वजह से हैं. एक दशक से भी अधिक समय से हमारी सरकार डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर के सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. किसी भी क्षेत्र को लें - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, चाहे वह एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, चाहे वह हमारी सरकार का स्वच्छ भारत हो, पीएम आवास योजना हो, जल जीवन मिशन हो . यह उज्ज्वला योजना और अन्य योजनाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोगों के जीवन को छू रही हैं. हमारी सरकार ने पंचतीर्थ को विकसित करने का काम किया है, जिसमें डाॅ. अम्बेडकर से जुड़े 5 ऐतिहासिक स्थान हैं. चैत्य भूमि में जमीन का मामला दशकों से अटका हुआ था. हमारी सरकार ने न सिर्फ इसका समाधान निकाला बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया. हमने दिल्ली में 26 अलीपुर रोड भी विकसित किया है जहां डॉ. अम्बेडकर ने अपने अंतिम वर्ष यहीं बिताए. लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था. जब डॉ. जब अंबेडकर की बात आती है, तो उनके प्रति हमारा आदर और सम्मान पूर्ण है".
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT