2 जून यानी रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी मीटिंग में शामिल होते दिखाई दिए.
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, लोकसभा चुनाव INDIA गठबंधन कम से कम 295 से ज्यादा सीटें अपने नाम करेगी.`
खरगे ने कहा कि `हम एक हैं और एक ही रहेंगे. हमें अलग करने की कोशिश मत करो`
खड़गे ने कहा कि हमने अपने सभी नेताओं से बातचीत के बाद आकलन किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही है.
बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, ‘INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट पर जीत मिल रही है. वहीं बीजेपी को करीब 220 सीट मिल रही हैं. 4 जून को INDIA गठबंधन अपने दम पर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने जा रहा है.’
बैठक के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बात करते हुए कहा, ‘4 जून को मंगलवार है और सब मंगल होने वाला है. सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन को मिलेगी.`
इस बैठक में शामिल होने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, द्रमुक के टी.आर. बालू, झारखंड मुक्त मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT