Updated on: 21 June, 2024 08:07 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सऊदी अरब के शहर मक्का में हज यात्रा के दौरान एक हजार से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है. इन यात्रियों में काफी संख्या में भारतीय शामिल हैं. हज यात्रा के लिए कुछ ही समय पहले भारत के अलग अलग शहरों से लोग पहुंचे थे.
प्रतिकात्मक तस्वीर
सऊदी अरब के शहर मक्का में हज यात्रा के दौरान एक हजार से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है. इन यात्रियों में काफी संख्या में भारतीय शामिल हैं. हज यात्रा के लिए कुछ ही समय पहले भारत के अलग अलग शहरों से लोग पहुंचे थे. इस साल हज यात्रा में 98 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सभी की मौत का कारण बीमारी या अधिक उम्र बताया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर अपडेट जारी की है. विदेश मंत्रालय ने कहा, हर साल काफी संख्या में लोग हज यात्रा में जाते हैं. इस साल भी एक लाख 75 हजार श्रद्धालु हज करने जाते हैं, अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है, जो काफी हैरान करने वाला है. मंगलवार को सऊदी अरब सरकार की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि 550 लोगों की मौत हज यात्रा के दौरान हो चुकी है. इसमे ज्यादा तक लोगों की मौत अधिक गर्मी के कारण हुई है.
गर्मी से बेहाल है हज का हाल
सऊदी अरब के मक्का में गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं. बूढ़े लोगों के अलावा जवान लोग भी काफी मुश्किल से अपना ध्यान रख पा रहे हैं. सऊदी में मक्का की ग्रैंड मस्जिद का सोमवार को तापमान 51.8 डिग्री दर्ज किया गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी के धार्मिक स्थलों के आस पास के इलाके का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर वहां की सरकार ने छाते के इस्तेमाल के साथ ही खूब पानी पीने की सलाह दी है. शरीर हाइड्रेटेड रहेगा जो परेशानी का सामना भी कम करना पड़ेगा.
क्या है हज का महत्व
इस्लाम के पांच स्तंभों में हज को प्रमुख स्तंभ माना जाता है. जो मुस्लिम शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें जीवन में एक बार हज यात्रा करना अनिवार्य माना गया है. माना जाता है कि मुस्लिमों के सभी पाप हज यात्रा में मिट जाते हैं और इंसान पवित्र होकर यात्रा से लौटता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT