होम > न्यूज़ > वर्ल्ड न्यूज़ > आर्टिकल > ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु पर भारत में एक दिवसीय शोक की घोषणा, इन देशों ने भी किया ऐलान

ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु पर भारत में एक दिवसीय शोक की घोषणा, इन देशों ने भी किया ऐलान

Updated on: 21 May, 2024 10:45 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हवाई यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई. इस अनहोनी पर भारत में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी. तस्वीर/एएफपी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी. तस्वीर/एएफपी

death of Irani President Ebrahim raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हवाई यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई. इस अनहोनी पर भारत में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री सहित ईरान के कुछ बड़े नेताओं की अजरबैजान में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई.

ईरान में पांच दिनों तक राष्ट्रीय शोक


ईरान के राष्ट्रपति (death of Irani President Ebrahim raisi) के प्लेन क्रैश हादसे में मौत बाद वहां 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. उनकी मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने पांच दिनों के सार्वजनिक शोक का ऐलान किया है. भारत के अलावा कुछ अन्य देशों में भी राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. तर्की और बाकी कुछ देशों ने भी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर शोक का ऐलान किया है.


हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे, जब कथित रूप से खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था. हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्व अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे. (death of Irani President Ebrahim raisi)


ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ( President Ebrahim raisi) की मौत के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति का ऐलान भी कर दिया गया है. नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव का ऐलान किया गया है. 30 मई से 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा. 12-27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जा सकेगा. सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने फिलहाल उपराष्ट्रपति को एक कार्यकारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है. (death of Irani President Ebrahim raisi)

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK