Updated on: 14 June, 2024 12:03 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Kuwait Fire incident News: कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीयों की मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से शुक्रवार सुबह कोच्चि पहुंचे. विमान में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद थे.
भारतीय वायुसेना विमान (फोटो-ट्विटर)
Kuwait Fire incident News: कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीयों की मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से शुक्रवार सुबह कोच्चि पहुंचे. विमान में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एर्नाकुलमम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा, "हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है. जैसे ही शव मिल जाएंगे, तो उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा. 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है." (Kuwait Fire incident News)
भारतीय दूतावास ने की पोस्ट
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भारतीय दूतावास ने बताया कि भारतीय वायुसेना का ये स्पेशल विमान के रवाना हो गया है. इसमें राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद हैं.
#WATCH | Ernakulam, Kerala: The mortal remains of the 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait arrive at Cochin International Airport. pic.twitter.com/nzl5vDNze4
— ANI (@ANI) June 14, 2024
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में, कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा, “दूतावास ने आज भारतीय श्रमिकों के साथ हुई दुखद आग दुर्घटना के संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सभी संबंधितों से अनुरोध है कि अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.” कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो कुल जनसंख्या का 21 प्रतिशत है. (Kuwait Fire incident News)
A special IAF aircraft carrying mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait has taken off for Kochi.
— India in Kuwait (@indembkwt) June 14, 2024
MoS @KVSinghMPGonda, who coordinated with Kuwaiti authorities ensuring swift repatriation, is onboard the aircraft pic.twitter.com/PEmBfy4wj2
कैसे हुआ था हादसा
दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. इसमें 49 विदेशी मजदूरों की भी मौत हो गई. 50 अन्य मजदूर घायल हो गए. एक न्यूज़ रिपोर्ट की मानें तो कुवैत के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री फहद अल यूसुफ अल सबाह ने बताया कि 48 शवों की पहचान की गई है. इसमें 45 भारतीय और तीन नागरिक फिलिपींस के हैं. उन्होंने कहा कि एक शव के पहचान का प्रयास जारी है. इस हादसे में केरल के 19 लोगों की जान गई है. (Kuwait Fire incident News)
In connection with the tragic fire accident involving Indian workers today, Embassy has put in place an emergency helpline number: +965-65505246. All concerned are requested to connect over this helpline for updates. Embassy remains committed to render all possible assistance:… pic.twitter.com/H5nH5ebzGZ
— ANI (@ANI) June 12, 2024
केरल सरकार देगी 5-5 लाख रुपये
कुवैत में हुए आग्निकांड में केरल सरकार पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता मृतक के परिवारजनों को करेगी. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंत्रीमंडल की आपात बैठक में यह फैसला लिया है. साथ ही राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को कुवैत भी भेजा गया था. (Kuwait Fire incident News)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT