Updated on: 23 March, 2024 12:19 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है.
स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हो गए.
रूस की राजधानी मॉस्को से एक हताश करने वाली खबर (मॉस्को अटैक) सामने आई है. मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है और 145 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि मॉस्को के कराकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल पर शुक्रवार को हमला हुआ था. इस हमले में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हो गए. मॉस्को अटैक के कुछ घंटों के बाद इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली. एक बयान में आतंकवादी समूह ने दावा किया कि उसने मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क में `ईसाइयों` की एक बड़ी सभा पर हमला किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रूस के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
इस हमले के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस जघन्य अपराध की निंदा करने की अपील की है. व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस मामले में कहा कि हमले की जो भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, वे वाकई डराने वाली हैं. हमले में यूक्रेन की भूमिका का फिलहाल कोई संकेत नहीं है. अमेरिका इस बारे में जानकारी जुटा रहा है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए किर्बी ने कहा कि फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि हमले में यूक्रेन या यूक्रेनियन शामिल थे.
Not all muslims, but always a muslim.
— Shoaib Akram (@ImSAkram) March 23, 2024
Prayers for the victims ?
Pakistan and India stand with Russia ????#Moscow #MoscowAttack#MoscowTerrorAttack #MoscowUnderAttack #Russia#ISIS pic.twitter.com/qOxBBspv49
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी शोक व्यक्त किया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले (मॉस्को अटैक) में घायल हुए पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
We strongly condemn the heinous terrorist attack in Moscow. Our thoughts and prayers are with the families of the victims. India stands in solidarity with the government and the people of the Russian Federation in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूस की राजधानी मॉस्को के क्राको सिटी कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, `मैं मॉस्को में हुए आतंकी हमले (मॉस्को अटैक) की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
बच्चों समेत 115 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका ने मार्च में खुफिया जानकारी जुटाई थी कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान, जिसे आईएसआईएस-के के नाम से भी जाना जाता है. अफगानिस्तान स्थित समूह की एक शाखा मॉस्को पर हमले की योजना बना रही है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने TASS को बताया कि पांच बच्चों सहित 115 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT