Updated on: 19 July, 2024 02:57 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉप्ट में तकनीकि खराबी के कारण पूरी दुनिया की प्रमुख सेवाओं को रोककर रख दिया है. भारत से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, हांगकांग तक कोई देश अछूता नहीं रहा.
प्रतिकात्मक तस्वीर
माइक्रोसॉप्ट सर्वर डाउन हो गया. इसमें तकनीकि खराबी के कारण पूरी दुनिया की प्रमुख सेवाओं को रोककर रख दिया है. भारत से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, हांगकांग तक कोई देश अछूता नहीं रहा. (Microsoft Server Down)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह अव्यवस्था का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि उसके एक्सपर्ट समस्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी सर्वर के डाउन होने के कई कारण हो सकते हैं. सर्वर डाउन होते ही एक्स पूर्व ट्विटर पर #सर्वरडाउन ट्रैंड करने लगा. इसको लेकर कई लोगों ने पोस्ट भी शेयर किए जहां एयरपोर्ट पर उन्हें हाथ से लिखी टिकट प्राप्त हुई. (Microsoft Server Down)
The Microsoft / CrowdStrike outage has taken down most airports in India. I got my first hand-written boarding pass today ? pic.twitter.com/xsdnq1Pgjr
— Akshay Kothari (@akothari) July 19, 2024
Me enjoying free time in the office after the Microsoft crash #Microsoft pic.twitter.com/4oh4oLaUo7
— Vivek Gautam (@Imvivek04) July 19, 2024
हो सकते हैं ये कारण
फोटो/एक्स
इन सेवाओं पर पड़ा असर
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई आपातकालीन बैठक
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. इसके कारण चेक इन के समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट से विमानों के टेकऑफ बंद है इसके कारण का पता लगाने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. (Microsoft Server Down)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT