Updated on: 23 February, 2025 03:29 PM IST | mumbai
पोप फ्रांसिस की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। फेफड़ों के संक्रमण और एनीमिया की समस्या के चलते वह पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं.
X/Pics
पोप फ्रांसिस की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उनकी सेहत में सुधार लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पहले उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही थी, लेकिन अब उनकी हालत गंभीर हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शनिवार को पोप फ्रांसिस की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई. उन्हें दमा जैसी श्वास संबंधी गंभीर समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है, लेकिन फिलहाल उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा.
वेटिकन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती किया गया है. जांच में यह भी पता चला कि उन्हें एनीमिया की समस्या है, जिससे उनकी सेहत पर और भी असर पड़ रहा है.
पोप फ्रांसिस को पहले भी फेफड़ों की समस्या रह चुकी है. जब वे युवा थे, तब उनके फेफड़ों का एक हिस्सा संक्रमण की वजह से निकालना पड़ा था. उम्र बढ़ने के साथ यह समस्या फिर से गंभीर हो गई है, जिससे उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि वे पोप फ्रांसिस को ठीक करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है और उनकी स्थिति पर विशेष नजर रखी जा रही है. हालांकि, उनकी सेहत में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिल रहा, जिससे वेटिकन और उनके अनुयायियों में चिंता बढ़ गई है. पोप फ्रांसिस की बिगड़ती सेहत को लेकर दुनिया भर के ईसाई समुदाय और उनके अनुयायी चिंतित हैं. कई चर्चों में उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं. वेटिकन में भी उनके लिए विशेष पूजा-पाठ हो रहा है, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर उनकी हालत में जल्द सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल में और अधिक समय तक रहना पड़ सकता है. उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी दुनिया की नजर वेटिकन पर टिकी हुई है.
फिलहाल, डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ठीक होकर अपने अनुयायियों के बीच लौटेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT