Updated on: 09 November, 2024 04:10 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस घटना में एक आतंकवादी ने अपने शरीर पर बम बांधकर इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया.
छवि सौजन्य: सोशल मीडिया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई है. इलाके के एक रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए हैं और 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में एक आतंकवादी ने अपने शरीर पर बम बांधकर इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया. जिस ट्रेन में धमाका हुआ उसमें सेना का एक अधिकारी भी था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बलूचिस्तान में शनिवार, 9 नवंबर को सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब यात्री सुबह 9 बजे पेशावर जाने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो रहे थे. यह धमाका पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था. धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
TKD MONITORING: The surveillance footage at the platform in Quetta shows, a large number of people at the platform including women, children and security personnel moments before the explosion took place. pic.twitter.com/Riu1lFOdFq
— The Khorasan Diary (@khorasandiary) November 9, 2024
बलूचिस्तान की आजादी के लिए आतंकी आंदोलन चला रही बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए उग्रवादी समूह ने कहा कि उसने क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किया है. खुरासान डेली ने क्वेटा के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, ``विस्फोट तब हुआ जब जफर एक्सप्रेस के प्रतीक्षा क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे. खबरें हैं कि धमाके में कई आम नागरिक भी मारे गए हैं. बम धमाके के बाद सुरक्षा और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन शुरू कर दिया. मृतकों और घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. घायलों की संख्या बढ़ती देख अस्पताल को आपातकाल घोषित करना पड़ा. संकट से निपटने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया".
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. एसएसपी ऑपरेशंस मोहम्मद बलूच ने बताया कि धमाके के वक्त प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और कहा कि जिम्मेदार आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले, एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा कि घटना आत्मघाती विस्फोट की तरह लग रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT