Updated on: 11 July, 2024 06:25 PM IST | mumbai 
                                                    
                            Hindi Mid-day Online Correspondent                             
                                   
                    
World Population Day 2024: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन की स्थापना वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़े प्रमुख मुद्दों तथा विकास एवं स्थिरता आदि के बारे में जागरुकता बढ़ाए जाने के लिए की गई.
 
                प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक
World Population Day 2024: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन की स्थापना वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़े प्रमुख मुद्दों तथा विकास एवं स्थिरता आदि के बारे में जागरुकता बढ़ाए जाने के लिए की गई. वर्ल्डोमीटर के अनुसार विश्व की वर्तमान जनसंख्या 8,120,886,060 है. विश्व भर में लगातार बढ़ती जनसंख्या कुछ मायनों में फायदेमंद है, तो कुछ में नुकसानदायक. लोगों को इन्हीं खतरों और फायदों के बारे में जागरूक करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है इस दिन का इतिहास
विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) का इतिहास बिल्कुल जानने लायक है. 11 जुलाई 1987 को वैश्विक जनसंख्या पांच अरब तक पहुंच गई थ. इस घटना ने सभी को आकर्षित किया और इसी दिन यानी 11 जुलाई को ‘पांच अरब का दिन’ के नाम से इसी रूप में मनाया जाने लगा.
1989 में पांच अरब जनसंख्या दिवस को लेकर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासी परिषद ने विश्व जनसंख्या दिवस की स्थापना की. साल 1990 में पहला जनसंख्या दिवस मनाया गया था. इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कहा, “दिसंबर 1990 के संकल्प 45/216 द्वारा, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पर्यावरण और विकास के साथ उनके संबंधों सहित जनसंख्या मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस मनाना जारी रखने का निर्णय लिया."
कुछ ऐसी है इस साल की थीम
साल 2024 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 (World Population Day) की थीम है, किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें. यह थीम यह बताती है कि संख्या में सभी का कुछ न कुछ प्रतिनिधित्व होता है. चाहे उनकी पृष्ठ भूमि, राष्ट्रीयता, भूगोल या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो.
विश्व जनसंख्या दिवस 2024 (World Population Day 2024) के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव का संदेश यहां दिया गया है, जो कार्रवाई का आह्वान है-“इस वर्ष जनसंख्या और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीपीडी) की कार्य योजना की तीसवीं वर्षगांठ है. यह वह वर्ष भी होना चाहिए, जब हम अपने वादों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रयासों और निवेश में तेजी लाने का संकल्प लें.
ADVERTISEMENT