Updated on: 18 May, 2024 03:55 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. मुंबई इंडियंस को इस बदलाव का खास फायदा नहीं हुआ है.
हार्दिक पांड्या
आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. मुंबई इंडियंस को इस बदलाव का खास फायदा नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी और फैसलों पर सवाल उठे. हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी पर बयान दिया है.
स्टार स्पोर्ट के साथ बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा कि मेरी कप्तानी का मतलब है हार्दिक पांड्या बाकी 10 अन्य साथियों के साथ खेल रहा है, ये मेरी कप्तानी का मंत्र है. आपको कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास भरना होता है, भरोसे को जगाना होता है. आपको कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास भरना होता है.
वह अपना 100 फीसदी दें, मैं अपने खिलाड़ी से हमेशा कहता हूं कि अपना 100 फीसदी काम दें.
हार्दिक ने कहा कि मेरा फोकस रिजल्ट पर नहीं रहता है लेकिन बेहतर से बेहतर करने की कोशिश जरूर रहती है. इसक अलावा आपको बतौर कप्तान एक खिलाड़ी से 100 फीसदी काम लेना होता है. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 अपने नाम किया था. इसके बाद गुजरात टाइटंस 2023 में रनरअप रही और मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे. मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे.
आपको बता दें कि 17 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 18 रनों से जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली है. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT