ब्रेकिंग न्यूज़
होम > खेल > क्रिकेट न्यूज़ > आर्टिकल > Mahendra singh Dhoni Record in IPL 2024: टी20 टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया महारिकॉर्ड, आस पास भी नहीं पहुंच पाए ये दिग्गज खिलाड़ी

Mahendra singh Dhoni Record in IPL 2024: टी20 टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया महारिकॉर्ड, आस पास भी नहीं पहुंच पाए ये दिग्गज खिलाड़ी

Updated on: 30 April, 2024 08:01 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Mahendra singh Dhoni Record in IPL 2024: आईपीएल 2024 में रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी बना लिया है.

महेंद्र सिंह धोनी. फोटो/एएफपी

महेंद्र सिंह धोनी. फोटो/एएफपी

Mahendra singh Dhoni Record in IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) मैचों की सीरीज में रविवार को चेन्नई (Chennai) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super  kings) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को 78 रनों से मात दे दी. इस मैच में जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी बना लिया है. महेंद्र सिंह धोनी टी20 टूर्नामेंट में 150वीं जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी


आंकड़ों को देखें तो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) आईपीएल में 259 मैच खेल चुके हैं. टी20 टूर्नामेंट (T20 Format) में वह 2008 से खेल रहे हैं. 42 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी सफल कप्तान होने के साथ ही 5 बार जीत का खिताब भी अपनी टीम के नाम कर चुके हैं. इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने खुद कप्तानी न लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के नाम कमान सौंप दी.


इन खिलाड़ियों के भी नाम शामिल

शानदार कप्तान होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है. वह 150वीं मैच जिताऊ पारी का हिस्सा बन गए हैं. उनसे पहले रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने 133वीं जीत का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक ने 125 मैच जीते हैं और सुरेश रैना ने 122 बार मैच जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. ये आंकड़े बताते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 फॉर्मेट में जितने भी मैच जीते हैं, उसमें कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं है.


कुछ ऐसा था मैच का हाल

महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के दौरान बल्ला हाथ में लेते ही पहली गेंद पर चौका लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK