Updated on: 11 July, 2024 12:43 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ICC Champions Trophy 2025 Update: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर टीम इंडिया (Team India) की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है. दरअसल, टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाकर हिस्सा नहीं ले सकती है.
टीम इंडिया (तस्वीर: एएफपी)
ICC Champions Trophy 2025 Update: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर टीम इंडिया (Team India) की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है. दरअसल, टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाकर हिस्सा नहीं ले सकती है. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तरह ही यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जो पाकिस्तान में आयोजित हुआ था, उसमें भारत ने अपने सभी हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे. टीम इंडिया इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, इसके बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अगले साल फरवरी से मार्च तक आयोजित होगी. पाकिस्तान ने आईसीसी को ड्रॉफ्ट शेड्यूल सौंप दिया है, इसमें भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं लेकिन बीसीसीआई ने भारत के पाकिस्तान जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी. एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी. ऐसे में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर गेम खेलने का सुझाव दिया था, इसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे.
हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच के रूप में गौतम गंभीर को चयनित किया गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को कोच करेंगे. फिलहाल क्रिकेट फैंस को बीसीसीआई की ओर से अपडेट का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT