Updated on: 25 July, 2024 02:54 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होने वाली है. सीरीज़ का पहला टी20 मैच पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है.
भारत और श्रीलंका टीम के बीच होगा टी20 मुकाबला
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होने वाली है. सीरीज़ का पहला टी20 मैच पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का यह पहला मैच है. बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को बतौर हेड कोच नियुक्त किया था. गौतम गंभीर के मेंटरशिप में ही केकेआर ने इस साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
सड़क हादसे में ऋषभ पंत की टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे टीम ने भी वापसी की. श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई. नए चेहरों के रूप में शिवम दुबे ने रियान पराग को मौका दिया है. टी20 फॉर्मेट में हो रहे इस मैच में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी लग रहा है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 मैच खेले गए हैं. भारत ने 19 और श्रीलंका ने अब ततक 9 मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था.
दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों में भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 में जीत हासिल की. श्रीलंका में भारत ने अब तक 8 टी20 मैचों में जीत हासिल की है. बात करें पल्लीकेले इंटरनेशनल स्टेडियम की तो इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 1 ही मैच खेला है. ये मैच 7 अगस्त 2012 को खेला गया था. भारत ने इस मैच में 39 रनों से जीत हासिल की थी.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT