Updated on: 27 July, 2024 05:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
IND vs Sri Lanka T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज 27 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों इसके लिए तैयार है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, तो वहीं चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन टी20 मैच पल्लेकल में खेलेगी.
गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव
IND vs Sri Lanka T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज 27 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों इसके लिए तैयार है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, तो वहीं चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन टी20 मैच पल्लेकल में खेलेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तीन टी20 सीरीज के मैचों के लिए भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. इसके अलावा दूसरा और तीसरा मैच भी इसी समय पर शुरू होगा. भारत और श्रीलंका सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर आप देख पाएंगे. हिंदी कॉमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 चैनल पर जाना होगा.
इसकी स्ट्रीमिंग के लिए आपको SonyLiv एप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ सकता है. भारत और श्रीलंका के बीच सभी मैच इस चैनल पर देखे जा सकेंगे.
सीरीज में होंगे तीन मैच
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टी20 सीरीज में तीन मैच होने हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल इसी मैदान पर खेला जाएगा. इसी मैदान पर 30 जुलाई को सीरीज का तीसरा मैच होगा. 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच होगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT