Updated on: 03 March, 2025 09:09 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Champions Trophy semi-final schedule finalised: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
ICC Champions Trophy 2025
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत तीनों ग्रुप मैच जीतने वाला इकलौता देश बन गया है, जबकि न्यूजीलैंड को पहली बार हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं, लेकिन इस मुकाबले से अंतिम-4 का शेड्यूल तय हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत की मजबूत बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने तेजतर्रार शुरुआत दी, लेकिन गिल जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 50+ रनों की साझेदारी की, जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई.
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने तेजी से रन बटोरे और भारत को 300+ के स्कोर की ओर ले गए. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 65 रन बनाए, जबकि राहुल ने एक संयमित पारी खेलते हुए 72 रन जोड़े. अंत में हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत को 315/7 के स्कोर तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी
315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.
कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 44 रन से जीत मिली.
सेमीफाइनल का शेड्यूल तय
इस मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं. भारत अपनी अजेय लय के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला सबसे मजबूत दावेदार बन चुका है.
भारत की इस जीत के मुख्य बिंदु:
>> तीनों ग्रुप मैच जीतने वाला इकलौता देश
>> सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी
>> बुमराह-शमी-कुलदीप की घातक गेंदबाजी
>> सेमीफाइनल में भारत का सामना टूर्नामेंट की दूसरी मजबूत टीम से होगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT