Updated on: 24 June, 2024 01:24 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फय्याज वेस्टइंडीज में इरफान पठान के साथ वेस्टइंडीज के एक होटल में रुके हुए थे.
फय्याज अंसारी पिछले काफी समय से क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे. उनके अचानक निधन से सभी शॉक है.
Irfan Pathan Makeup Artist Dies: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वेस्टइंडीज के होटल में क्रिकेटर के मेकअप आर्टिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई है. मेकअप आर्टिस्ट का नाम फय्याज अंसारी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, फय्याज अंसारी इंडोनेशिया के स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब कर डूब कर उनकी मृत्यु हुई है. यह खबर जैसे ही मेकअप आर्टिस्ट के परिवार को पता चली. घर में दुःख का मौहोल बचा हुआ है. दरअसल फय्याज अंसारी पिछले काफी समय से क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे. उनके अचानक निधन से सभी शॉक है. खबर के अनुसार, फय्याज अंसारी का मृत देह आज दिल्ली उनके घर लाया जा सकता है.
फय्याज अंसारी की मौत के बाद पूरे मामले की जांच हो रही है. फय्याज वेस्टइंडीज में इरफान पठान के साथ वेस्टइंडीज के एक होटल में रुके हुए थे. स्वजन के मुताबिक, इरफान पठान खुद फय्याज के शव को दिल्ली लेकर आ रहे है. फय्याज अंसारी अपने पिता के साथ पिछले सात साल से मुंबई में सैलून चला रहे थे. स्वजन ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इसी दौरान पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की मुलाक़ात फय्याज से हुई. इसके बाद बातचीत के बाद फय्याज ने इरफान पठान का मेकअप करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह उनका मेकअप आर्टिस्ट बन गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस समय इरफान पठान अपने देश से दूर स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में गए हुए है. उनके साथ मेकअप आर्टिस्ट फय्याज अंसारी भी गया हुआ था. यह दोनों जिस होटल में रुके हुए थे वह फय्याज के साथ दर्दनाक हादसा हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT