Updated on: 14 August, 2024 06:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कहा जा रहा है कि हार्दिक अब जैस्मीन को डेट कर रहे हैं और दोनों साथ में छुट्टियां बिताने के लिए ग्रीस गए थे.
हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया की तस्वीरें कोलाज
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहली पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक, फिर अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें आईं. अब ताजा खबर ये है कि हार्दिक इस वक्त जैस्मिन वालिया के साथ हैं. कहा जा रहा है कि हार्दिक अब जैस्मीन को डेट कर रहे हैं और दोनों साथ में छुट्टियां बिताने के लिए ग्रीस गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार हैं जिनकी चर्चा म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह होती है. लंदन के एसेक्स में जन्मी जैस्मीन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज `द ओनली वे इज एसेक्स` का हिस्सा बनने के बाद जैस्मीन ने पहली बार दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस शो ने जैस्मिन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पहचान दिलाई.
View this post on Instagram
शो के बाद जैस्मीन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में शुरुआत की और 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. जैस्मिन चैनल पर दूसरा गाना गाकर अपना टैलेंट दिखा रही थीं. उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ सहयोग किया और फिर 2017 में `बॉड डिज़ी` के साथ उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया और उनकी लोकप्रियता तब बढ़ गई जब 2018 में बॉलीवुड फिल्म `सोनू के टू की स्वीटी` के लिए `बम डिगी डिगी बम` गाने का रीमेक बनाया गया.
View this post on Instagram
साल 2022 में जैस्मिन वालिया ने ``बिग बॉस-13`` के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ ``नाइट्स एंड फाइट्स`` नाम से एक म्यूजिक वीडियो किया था. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत लोकप्रिय थी. वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा. उन्हें `टाइम्स स्क्वायर` के होर्डिंग पर भी जगह मिली. जैस्मिन एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जैस्मिन के यूट्यूब पर 5.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वह अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जो वायरल हो जाती हैं.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर इमोशनल पोस्ट किया था. उन्होंने बेटे के साथ बिताए मजेदार पलों को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, `आप हर दिन मुझे आगे बढ़ने में मदद करते हैं. मेरे पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. मेरे दिल, मेरे आगू, मैं तुम्हें इन शब्दों से भी ज्यादा प्यार करता हूं.` हार्दिक पंड्या से तलाक की घोषणा करने से एक दिन पहले नताशा स्टेनकोविक बेटे अगस्त्य को अपने मूल देश सर्बिया ले गईं. दोनों अगस्त्य के सह-माता-पिता बनेंगे और उसका खर्चा मिलकर उठाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT