Updated on: 24 February, 2025 05:09 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दुबई में गत चैंपियन पाकिस्तान लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया, भारत दो जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है.
कल दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में मैच जिताऊ शतक लगाने के बाद विजयी मुद्रा में विराट कोहली.
पिछले कुछ समय से शांत दिख रहे कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने 242 रनों के लक्ष्य को 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. दुबई में गत चैंपियन पाकिस्तान लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया, भारत दो जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई में रविवार को जुहू-चोपती, गेटवे-ऑफ-इंडिया और मरीन ड्राइव पर भीड़ होती है क्योंकि लोग अपने परिवार के साथ बाहर जाते हैं. रविवार होने के बावजूद वर्ली सी-फेस शांत था क्योंकि कल भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच था. मुंबई के अन्य इलाकों में भी भारत के बेहतरीन प्रदर्शन ने कर्फ्यू लगा दिया.
भारत ने कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित मैच 6 विकेट से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए से सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने विराट कोहली के 51वें वनडे शतक की मदद से 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 3-3 से बराबर कर लिया. आईसीसी टूर्नामेंट के बाईस मैचों में भारत-पाकिस्तान की जीत का अनुपात अब 18:4 हो गया है. भारत ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच जीतकर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सके. 9.2 ओवर में 47 रन पर दो विकेट गंवाने वाले पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (76 गेंदों पर 62 रन) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (77 गेंदों पर 46 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. उनके अलावा खुशदिल शाह (39 गेंद में 38 रन) ने ही अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लेकर अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या (दो विकेट), हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को उप-कप्तान शुबमन गिल (52 गेंद में 46 रन) ने कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंद में 20 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 31 रन और विराट कोहली के साथ 75 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. यहां से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धैर्यपूर्वक 111 गेंदों में सिर्फ 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और टीम को 45 गेंद पहले ही जीत दिला दी. उन्होंने मुंबईकर श्रेयस अय्यर (67 गेंदों पर 56) के साथ तीसरे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 114 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की. पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दो, स्पिनर अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 43 रन बनाए, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने पहले ओवर में ग्यारह गेंदें (वाइड सहित) फेंककर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा फेंके गए सबसे लंबे ओवर के जसप्रीत बुमराह के 2017 (नौ गेंद) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में पांच वाइड फेंकी. तीसरे ओवर में उनके पैर में चोट लगने के कारण उन्हें कुछ देर के लिए टीम फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा.
कोहली के नाम अब वनडे में सबसे तेज 14,000 रन हैं
465 दिनों के बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाकर विराट कोहली ने वनडे में 51 शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 82 शतक पूरे कर लिए हैं. कल 15वां रन लेते ही कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 287वीं पारी में यह कारनामा कर सचिन तेंदुलकर (350 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कल दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई. इसके साथ ही नीदरलैंड का लगातार 11 वनडे मैचों (2011 से 2013) में टॉस हारने का शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड टूट गया है. नवंबर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से भारत सभी टॉस हार रहा है. रोहित शर्मा वनडे में लगातार नौंवा टॉस भी हारे हैं. अगर वह अगले 4 मैचों में टॉस हार जाते हैं तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (1998-1999) के 12 वनडे मैचों में टॉस हारने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT