Updated on: 01 June, 2024 07:00 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Icc t20 यworld cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगा.
टीम इंडिया
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Icc t20 world cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगा. लेकिन भारतीय फैंस के बीच भारत के वर्ल्ड कप मैच का इंतज़ार है. तो आइए आपको बतातें हैं टीम इंडिया का पहला मैच कब और किस टीम के साथ होना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है. आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह दोनों टीमें 7 बार मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया लीग स्टेज में चारों मैच रात 8 बजे से खेलेंगी.
इन समयों पर खेला जाएगा मैच
वर्ल्ड कप के अन्य मैचों का समय सुबह 6 बजे से, रात 9 बजे और सुबह 5 बजे से, रात 12.30 बजे से रात 10 बजे और रात 10.30 से खेले जाएंगे.
कहां देख सकते हैं प्रसारण
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर ये प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत पड़े.
टीम इंडिया के ये खिलाड़ी होंगे शामिल
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व खिलाड़ी – रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान
इन तारीखों पर होंगे मैच
2 जून से 29 जून तक इस मेगा इवेंट में 20 टीमें खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी. ग्रुप स्टेज के बाद टीमें सुपर 8 में जगह बनाएंगी। सुपर-8 की चार टीमें सेमीफाइल खेलेंगी और आखिर में फाइनल खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT