Updated on: 21 November, 2023 11:25 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम और फैंस काफी बेहद निराश दिखे और भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में नमी देखी गई. वहीं,ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार जश्न मना रही है. अपनी टीम की जीत को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कुछ बातें कही हैं.
रविवार को 192 रन की साझेदारी के दौरान मार्नस लाबुशेन (दाएं) और ट्रैविस हेड। तस्वीर/पीटीआई
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी जीती है. विजेता टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को हरा दिया, जिससे टूर्नामेंट में भारत की जीत का सपना भी टूट गया क्योंकि भारतीय टीम 11 में से 10 मैचों में शानदार जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम और फैंस काफी बेहद निराश दिखे और भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में नमी देखी गई. वहीं,ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार जश्न मना रही है. मार्नस लाबुशेन ने इस मैच में 110 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली. अपनी टीम की जीत को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कुछ बातें कही हैं.
मार्नस लाबुशेन ने कहा, "आप गेंद को देख रहे होते हैं और आप बस जोन में आने की कोशिश करते हैं. मेरी मानसिकता यह थी कि आप इसे टेस्ट मैच की तरह लें. जब आप ट्रैविस हेड के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आमतौर पर रन-रेट का कोई दबाव नहीं होता है. जब आप 230 (241) जैसे कम स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, जब तक कि आप वास्तव में संघर्ष नहीं कर रहे हों, रन-रेट का ज्यादा दबाव नहीं होगा. यह सिर्फ अच्छा और सकारात्मक होने के बारे में था."
उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए इंतजार कर रहा था तो मैं काफी घबराया हुआ था. लेकिन, जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो वास्तव में कुछ भी नहीं बदलता है."
लाबुशेन के साथी और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रन की शानदार पारी खेली. आपको बता दें कि लाबुशेन दो महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप दल का हिस्सा तक नहीं थे. ख़राब फ़ॉर्म के चलते उन्हें विश्व को से ठीक पहले साउथ अफ़्रीका भी नहीं भेजा गया था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनकी पारी से टीम को 3 विकेट से जीत हासिल हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT