Updated on: 10 June, 2024 06:41 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
MCA president amol kale passed away: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अमोल काले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत पाकिस्तान का मैच देखने गए थे.
अमोल काले
MCA president amol kale passed away: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अमोल काले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत पाकिस्तान का मैच देखने गए थे. उनके साथ एमसीए के पदाधिकारी भी मौजूद थे. अमेरिका में उनके निधन से परिवार में शोक है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमोल काले के साथ भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए एमसीए के दो पदाधिकारी सेक्रेट्री अजिंक्य नायक और एपैक्स काउंसिल के सदस्य सूरज समत मौजूद थे. अक्टूबर 2022 में 1983 वर्ल्ड चैंपियन संदीप पाटिल को कांटे की टक्कर देने के बाद 47 साल के काले को एमसीए अध्यक्ष चुना गया था. (MCA president amol kale passed away)
देवेंद्र फडणवीस के करीबी थे अमोल
अमोल को शेलार और देवेंद्र फडणवीस के अलावा NCP के शरद पवार का भी समर्थन मिला था. शरद पवार और आशीष शेलार भी एमसीए अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान, एमसीए ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, जिसमें आगामी 2024-25 सत्र के लिए अपने सभी लाल गेंद खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के बराबर मैच फीस लेने का कदम भी शामिल था. (MCA president amol kale passed away)
पाकिस्तान को मिली करारी हार
आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा. इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 120 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान टीम ने इसके जवाब में 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के 8 मैचों में यह 7वीं जीत रही.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT