Updated on: 02 August, 2024 02:55 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से पहले श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.
रोहित शर्मा बनाम शुभमन गिल
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से पहले श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया है. दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की. श्रीलंका 57 मुकाबलों में विजयी हुआ. इसमें 11 मैच बेनतीजा रहे. इसमें से 1 मैच टाई हो गया.
विराट कोहली पूरे करेंगे 14 हजार रन
वनडे प्रारूप में अब विराट कोहली 14 हजार रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के भी करीब हैं. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है. वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि सबसे पहले वनडे मैच में 14 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 350 पारियों में ये आंकड़ा छू लिया था. दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा आते हैं, जिन्होंने 378 पारियों में ये रन पूरे किए थे. वहीं, विराट कोहली ने 280 पारियों में 13848 रन पूरे कर लिए हैं, जो कि इस वनडे मैच में पूरे हो सकते हैं.
कुछ ऐसी है प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह,वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानगे, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT