Updated on: 19 February, 2025 06:08 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मैच में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, उनका फैसला कारगर नहीं हुआ. न्यूजीलैंड ने टीम को मजबूत शुरुआत दी.
फील्डिंग के दौरान घायल हुए पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी (तस्वीर: सोशल मीडिया)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका ये फैसला कारगर साबित नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के शुरुआती बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही क्योंकि जिस खिलाड़ी पर टीम को पूरा भरोसा था उसे फील्डिंग के दौरान बड़ी चोट लग गई. इस खिलाड़ी के चोटिल होने से पाकिस्तानी टीम को पारी के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. हुआ यूं कि मैच की पहली पारी की दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी, जो पारी का पहला ओवर फेंकने आए थे, कीवी ओपनर विल यंग ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाकर खिलाड़ियों के बीच गैप ढूंढ लिया. शॉट में ज्यादा दम नहीं था. ऐसे में यह तय था कि गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचने में समय लगेगा. इसी दौरान गेंद को बाउंड्री की ओर जाने से रोकने के लिए पाकिस्तानी टीम के फखर जमान काफी दूर तक दौड़े और गेंद को रोकने के लिए फिसले, लेकिन इस दौरान वह घायल हो गए.
सईम अयूब की जगह फखर जमान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सैम अयूब चोटिल हो गए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि फखर जमान को पाकिस्तान टीम के लिए मुख्य ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतारेगा, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनका चोटिल होना कप्तान रिजवान और पूरी टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है.
फखर जमान पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं. जिसके कारण चोट लगने के कारण वह तुरंत मैदान से बाहर चले गये. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रबंधन ने उन्हें मैदान से बाहर कर दिया. क्योंकि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम फखर जमान को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.
पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट देते हुए बताया कि `सिर की चोट के कारण कुछ टांके लगाने पड़े, वह अब ठीक हैं. उन पर निगरानी जारी रहेगी, लेकिन वह टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 10 दिन पहले रचिन रवींद्र को घायल खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT