Updated on: 08 May, 2024 02:41 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
SRH vs LSG, IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल का 57वां मैच खेला जाएगा. ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होगा.
इन आईपीएल टीमों के बीच होगा मुकाबला. फोटो/एएफपी
SRH vs LSG, IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल का 57वां मैच खेला जाएगा. ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद फिर से मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं. सनराइजर्स का नेट रनरेट (माइनस में है). सनराइजर्स और लखनऊ में से जो भी मैच जीतेगा वह प्लेऑफ की रेस में आगे जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस की टीम को करना पड़ रहा है हार का सामना
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है. पिछले कुछ मैचों में उसके विजय पर रोक लग गई है. पिछले चार में से तीन मैचों में सनराइजर्स को पराजय का सामना करना पड़ा है.
आज होगा हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला
आज 7.30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और अंग्रेजी पर प्रसारित होगा. इसके अलावा जियो सिनेमा एप पर भी मैच देखा जा सकता है.
जानें क्या है वेदर रिपोर्ट
हैदराबाद में होने वाले मैच को लेकर थोड़ी चिंता जताई जा रही है. बीते दिन हैदराबाद में हुई मूसलाधार बारिश का प्रभाव मैच पर पड़ सकता है. दिन में तो बादल छाए रहेंगे लेकिन रात में यहां बारिश होने की संभावना ज्यादा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT