Updated on: 17 October, 2025 05:36 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नमें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले हर्ष सांघवी, और नए सदस्य रीवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया और कांतिलाल अमृतिया शामिल हैं.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी विधायक रीवाबा जडेजा गुजरात के गांधीनगर में नए गुजरात मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेती हुईं (फोटो: एजेंसी)
गुजरात के नए मंत्रिमंडल की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 25 मंत्रियों के साथ की. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नई मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले हर्ष सांघवी, और नए सदस्य रीवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया और कांतिलाल अमृतिया शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी इस समारोह में शामिल हुए, जबकि उनकी पत्नी राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल हुईं. यह घोषणा मुख्यमंत्री पटेल को छोड़कर पिछले मंत्रिमंडल के इस्तीफों के बाद की गई है, जिसे पार्टी पदाधिकारियों ने `रणनीतिक पुनर्गठन` बताया है. नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ सात पाटीदार, आठ ओबीसी, तीन अनुसूचित जाति (एससी) और चार अनुसूचित जनजाति (एसटी) शामिल हैं. रीवाबा जडेजा, दर्शना वाघेला और मनीषा वक्किल सहित तीन महिला मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
मुख्यमंत्री पटेल ने नए मंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनके शामिल होने की पुष्टि की, जबकि गुजरात भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नए मंत्रियों को जानकारी दी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल दोपहर मुंबई से गांधीनगर लौटते ही उनकी सरकार के सभी 16 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए. आमतौर पर हर बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक भी 15 अक्टूबर को नहीं हुई.
गुरुवार को कैबिनेट फेरबदल के लिए सीएम पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. संवैधानिक प्रावधानों के तहत, गुजरात में अधिकतम 27 मंत्री हो सकते हैं (182 सदस्यीय विधानसभा का 15 प्रतिशत). पहले, मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 17 सदस्य होते थे, जिनमें से आठ कैबिनेट मंत्री और बाकी राज्य मंत्री होते थे.
ADVERTISEMENT