Updated on: 24 April, 2025 09:45 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए IPL मुकाबले में कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई.
Pic/PTI
बुधवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान चीयरलीडर्स, आतिशबाजी, संगीत या डीजे जैसी कोई गतिविधि नहीं हुई, जो आमतौर पर आईपीएल मैच के दौरान होती है. यह बीसीसीआई द्वारा कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किया गया. दोनों टीमों ने खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा और खिलाड़ियों और अंपायरों ने पूरे मैच के दौरान काली पट्टी बांधी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टॉस के समय, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह हमारे लिए भी बहुत दुखद रहा है. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं." उनके विपरीत MI के हार्दिक पांड्या ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. पांड्या ने कहा, "मैं सबसे पहले आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम एक टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं."
Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad players & Umpire given silence a minute for Pahalgam terror attack in Srinagar Jammu & Kashmir..!!!
— MANU. (@IMManu_18) April 23, 2025
pic.twitter.com/ScnnQPI0oz
प्रशंसकों ने इस कदम की सराहना की. आईटीआई कर्मचारी राकेश राव ने मिड-डे को बताया, "बीसीसीआई की ओर से उन निर्दोष पर्यटकों की मौत पर शोक व्यक्त करना अच्छा था, जिनकी छुट्टियों के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT