Updated on: 23 May, 2024 12:20 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Faf Du Plessis Reaction: राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 4 विकेट से मात दी है. इस हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स का आईपीएल में सफर खत्म हो गया है.
फॉफ डू प्लेसिस (फोटो पीटीआई)
Faf Du Plessis Reaction on RCB lost: राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 4 विकेट से मात दी है. इस हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स का आईपीएल में सफर खत्म हो गया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स क्वॉलिफायर-2 में पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के समाने क्वॉलिफायर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान ने अपनी बात रखी. (Faf Du Plessis Reaction on RCB lost)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जानिए क्या बोले कप्तान फॉफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हार की बड़ी वजह ओस थी. उन्होंने कहा जिस ग्राउंड पर ओस आ रही थी, मुझे लगता है कि हमने रन कम बनाए. अगर हम तकरीबन 20 रन और बना लेते तो शायद ये अच्छा स्कोर होता है. हालांकि इसका क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है. ऐसे में भी उन्होंने शानदार खेल खेला. अगर हम पिच को देखेंगे तो इस विकेट पर 180 अच्छा स्कोर था. ओस से निपटना आसान नहीं था, हमारी मुश्किल में ओस ने इजाफा किया है. (Faf Du Plessis Reaction on RCB lost)
`मुझे उस पर गर्व है`
फॉफ डू प्लेसिस ने कहा कि खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद इस तरह की पिच और हालात में यह सम्मानजनक स्कोर नहीं था. लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, मुझे उस पर गर्व है... ज्यादातर टीमें 9 मैचों में 8 हार के बाद अपना जज्बा खो देती है, लेकिन हमने वहां से वापसी की, हमने लगातार 6 मैच जीते. हालांकि, आज हम जीतने में जरूर नाकाम रहे, लेकिन जिस तरह का खेल हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया, उस पर गर्व है. मुझे लगाता कि इस पिच के लिहाज से हम 20 रन पीछे रह गए. (Faf Du Plessis Reaction on RCB lost)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT