Updated on: 24 November, 2024 08:22 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत की इस पारी के दौरान रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
पर्थ में विराट कोहली का शतक (छवि: बीसीसीआई सोशल मीडिया)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन पूरा हो गया है. पहली पारी में भारतीय टीम बमुश्किल 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया महज 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी, हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया और पारी घोषित कर दी 487 पर छभारत की इस पारी के दौरान रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.ह विकेट के नुकसान पर कंगारुओं को 522 रनों का लक्ष्य मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने 24 नवंबर को पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाया और सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक लगाए थे.
Century by @imVkohli and in comes the declaration from Captain Bumrah.#TeamIndia lead by 533 runs.
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND pic.twitter.com/sdJYZWMQ9Z
पर्थ टेस्ट में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. शतक बनाने के लिए उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया. वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली के शतक जड़ते ही भारतीय पारी 6 विकेट पर 487 रन पर घोषित कर दी गई. इस तरह भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया. यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 81वां शतक था. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट में 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए.
पर्थ में यशस्वी जयसवाल के करियर का 15वां टेस्ट मैच. और इतने मैचों के बाद भारतीय क्रिकेट में उनसे पहले अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो वो न तो गावस्कर थे, न सचिन तेंदुलकर और न ही विराट कोहली. इससे पहले यह कारनामा विजय हजारे ने किया था, लेकिन अब जयसवाल ने इस पर कब्जा कर लिया है और सर डॉन ब्रैडमैन इस क्लब में शामिल हो गए हैं. अब 15 टेस्ट मैचों के बाद, जयसवाल कुल 1568 रन के साथ इतिहास के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही केएल राहुल ने दूसरी पारी में 176 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी भी खेली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT