टीम इंडिया अब बड़ी पारी के लिए तैयार है. एएफपी
यहां अनुष्का मौजूद हैं और सचिन पाजी भी. इस रिकॉर्ड को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अगर मैं श्रेय देना चाहूं, तो मैं उस चित्र में उन दोनों को चाहता हूं. मेरा जीवनसाथी, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, यहीं बैठा है और मेरा हीरो भी यहीं है. उनके सामने ये रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए काफी एक्साइटमेंट भरा है.
-विराट कोहली, विश्व रिकॉर्ड बनाने पर
जब मैं आपसे पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो आपके साथियों ने आपको मेरे लिए कहकर चिढ़ाया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका, लेकिन कुछ ही समय में आपने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल में जगह बना ली. मुझे बहुत खुशी है कि वह युवा लड़का आज `विराट` खिलाड़ी बन गया है.` मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि एक भारतीय मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे.` वो भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में. अपने घरेलू मैदान पर यह उपलब्धि हासिल करना सोने पे सुहागा कहलाता है.`
- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के 50वें शतक के बारे में
विराट कोहली ने कल वानखेड़े में इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम से भी मुलाकात की.
कल 32,000 से अधिक दर्शक नीली जर्सी में वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे थे और बार-बार तिरंगा लहरा रहे थे. फोटो: सतेज शिंदे
इंग्लैंड के फुटबॉलर डेविड बेकहम (बाएं से दूसरे) कल वानखेड़े में आकर्षण का केंद्र थे. उनके साथ आकाश अंबानी (सबसे बाएं) और बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत हार्दिक और रणबीर भी मौजूद थे. बेकहम ने कहा कि मैं पहली बार भारत आया हूं और वह भी सही समय पर. फोटो: पीटीआई
ADVERTISEMENT