Updated on: 09 March, 2024 03:47 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ उन्होंने हैट्रिक ली थी. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करनामा दिखाने वाली दीप्ति शर्मा पहली क्रिकेट बनीं हैं.
दीप्ति शर्मा.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ उन्होंने हैट्रिक ली थी. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करनामा दिखाने वाली दीप्ति शर्मा पहली क्रिकेट बनीं हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 14वें ओवर की आखिरी गेंद पहले पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को 60 रन बनाने के बाद पवेलियन भेज दिया. इसके बाद 19वें ओवर में दो गेंदों पर उन्होंने सदरलैंड और अनुराधा रेड्डी के भी आउट कर दिया.
13.6 ⚡️
— Women`s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
18.1 ⚡️
18.2 ⚡️
Only the 2nd bowler to pick up a Hat-trick in #TATAWPL ?
WATCH the hat-trick: https://t.co/Xj8EQxcj42#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/QGaPy79cnq
दीप्ति इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हुईं. दीप्ति ने बल्ले का कमाल दिखाया. उन्होंने 59 रनों की पारी के दम पर यूपी की टीम को 138 रन के लक्ष्य पर पहुंचा दिया. मैच के दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम 19.5 ओवर में 137 ही रन बना सके. दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वॉरियर्ज से एक रन में हराने में अहम भूमिका निभाई अरुंधति रेड्डी ने.
महिला क्रिकेट टीम के लिए दीप्ति शर्मा ऑफ स्पिनिंग करती हैं. वह पावर प्ले में मिडिल और स्लॉग गेंदबाजी करती हैं. आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा ऐसा करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी हैं. उनके अलावा मुंबई इंडिया की इजी वोंग ने हैट्रिक ली थी. मैच के बाद दीप्ति से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है.
दीप्ति शर्मा को हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी भी बनाया था. इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई. उन्हें भारत सरकार की ओर से 3 करोड़ रुपये की धनराशि भी दी गई थी. वह साल 2014 में 12 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गईं थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT