होम > खेल > अन्य खेल न्यूज़ > आर्टिकल > नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल, जीत के बाद बोले, ‘शायद आज वो दिन नहीं था

नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल, जीत के बाद बोले, ‘शायद आज वो दिन नहीं था

Updated on: 09 August, 2024 10:51 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Neeraj Chopra Won Silver Medal: भारत के गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद और पिछले सत्र के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) की भालाफेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल जीता है.

शनिवार को टोक्यो में भाला फेंक के फाइनल के दौरान उत्साहित नीरज चोपड़ा. तस्वीर/गेटी इमेज

शनिवार को टोक्यो में भाला फेंक के फाइनल के दौरान उत्साहित नीरज चोपड़ा. तस्वीर/गेटी इमेज

Neeraj Chopra Won Silver Medal: भारत के गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद और पिछले सत्र के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) की भालाफेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल जीता है. पाकिस्तान के अरशद नदीम को स्वर्ण पदक मिला है. अरशद ने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड बनाया है.

इसको लेकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा,” ‘शायद आज वो दिन नहीं था जब राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. आगे फिर मौका मिलेगा. यहां से नहीं तो कहीं और से फिर से हमारा राष्ट्रगान बजेगा, पेरिस में न सही तो कहीं और से सही.’


एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने कहा, देखो जितनी मेहनत की है, उसे वो ही मिलेगा. अरशद नदीम काफी रिस्पेक्ट करता है और हमारा फर्ज बनता है कि हमसे अच्छे से करें तो हमें भी करनी ही चाहिए. आज का वो दिन था जो थ्रो मैंने सोचा था वो निकलना चाहिए था. आज मुझे लग रहा है कि वो शायद होगा.


अपनी ग्रोइंग इंजरी के बारे में बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि जब मैं थ्रो करता हूं तो मेरा 50-60 परसेंट दिमाग ही वहां रहता है. मेरा एफर्ट पर कम इस बात पर ज्यादा ध्यान रहता है कि इंजरी न हो जाए. आज भी दिमाग में वही चल रहा था कि थ्रो तो निकालना है लेकिन ऐसा न हो कि बड़ी इंजरी हो जाए और फिर यहां सब कुछ रुक जाए.

भारत को अब तक पेरिस ओलंपिक में कुल पांच पदक मिले हैं. इसमें तीन शूटिंग में और एक हॉकी में मिला है. इसके साथ ही एक स्वर्ण पदक अब नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जीता है. ओलंपिक हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इससे पहले साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक का आयोजन किया गया था जिसमें नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK