होम > खेल > अन्य खेल न्यूज़ > आर्टिकल > बॉक्‍सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा विवाद में आया नया मोड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

बॉक्‍सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा विवाद में आया नया मोड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Updated on: 25 March, 2025 02:10 PM IST | mumbai

विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनके पति, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच चल रहे घरेलू विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.

X/Pics

X/Pics

विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनके पति, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुके दीपक हुड्डा के बीच का घरेलू विवाद लगातार गहराता जा रहा है. रविवार को स्वीटी बूरा द्वारा दीपक पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अब एक नया मोड़ तब आया जब सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो महिला थाना परिसर का बताया जा रहा है, जिसमें स्वीटी बूरा पति दीपक का गला दबाती नजर आ रही हैं.

करीब दस सेकंड के इस वीडियो में स्वीटी बूरा अपने पति की गर्दन दोनों हाथों से दबोचती दिखाई दे रही हैं, जबकि पुलिसकर्मी भी पास में मौजूद हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


महिला थाना पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र बूरा और मामा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.


दीपक हुड्डा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शादी के बाद से ही संबंधों में खटास आ गई थी. कई बार पारिवारिक स्तर पर सुलह की कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बनी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

वहीं स्वीटी की मां का कहना है कि उनकी बेटी तनाव में है और वह काफी समय से घरेलू हिंसा झेल रही थी. उन्होंने कहा कि अब जब स्वीटी ने आवाज उठाई है, तो उसे ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है.


 

 

स्वीटी बूरा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पति दीपक हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा था कि एक खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने हमेशा रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार मानसिक यातना दी गई.

दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन पुलिस जांच में सहयोग देने की बात कही है.

फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है. वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है. इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर खेल जगत में भी हलचल है. दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल में बड़ा नाम रखते हैं और अब निजी जीवन की कलह सार्वजनिक होने से पूरे मामले पर लोगों की नजरें टिक गई हैं.

पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी. तब तक दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK