Updated on: 05 July, 2024 02:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Olympic Games Paris 2024: पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. ओलंपिक में शामिल होने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदा किया. इस बार भारत पिछली बार से दोहरे पदक हासिल करना चाहेगा.
ओलंपिक खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने किया विदा
Olympic Games Paris 2024: पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. ओलंपिक में शामिल होने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदा किया. इस बार भारत पिछली बार से दोहरे पदक हासिल करना चाहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने को लेकर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के बाद एक्स पर पोस्ट किया कि ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भारत को औरर गौरवान्वित करेंगे. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से भी कहा कि वह अपनी मां के हाथों का बना चूरमा कब खिलाएंगे. तब नीरज ने कहा कि वह उन्हें जल्दी ही हरियाणा का चूरमा लाकर देंगे. (Olympic Games Paris 2024)
Interacted with our contingent heading to Paris for the @Olympics. I am confident our athletes will give their best and make India proud. Their life journeys and success give hope to 140 crore Indians. pic.twitter.com/OOoipJpfUb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
ये नेता भी रहे मौजूद
भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी थीं. मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की बैडमिंटन विजेता पीवी सिंधु से भी वर्चुअल बात की. (Olympic Games Paris 2024)
A memorable interaction with our contingent for Paris Olympics. Let us all #Cheer4Bharat.https://t.co/64fPsDNuRB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
अब तक मिले कुल 35 पदक
भारत को ओलंपिक के इतिहास में कुल 35 पदक मिल चुके हैं. इसमें 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ड मेडल शामिल हैं. भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हॉकी में जीते हैं. भारत ने हॉकी में 8 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. (Olympic Games Paris 2024)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT