Updated on: 26 January, 2025 09:02 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत के प्रसिद्ध कुश्ती पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह इस गणतंत्र दिवस पर एक अनूठी पहल के तहत 50 हज़ार बच्चों से एक साथ जुड़कर उन्हें प्रेरणादायक संदेश देंगे.
Sangram Singh Photos
भारत के नामचीन कुश्ती पहलवान संग्राम सिंह इस गणतंत्र दिवस पर एक ही वक़्त पचास हजार बच्चों से एक साथ जुड़ रहे है . इस दिवस को संग्राम सिंह ने उन नौजवान और मासूम बच्चों के नाम किया हैं जो अपने आप मे कही खोए हुए हैं,जो जीवन मे आगे बढ़ने की चाह तो रख रहे हैं लेकिन मार्गदर्शक न होने की वजह से कही ठहरे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऐसे में बचपन मे खुद एक गंभीर बीमारी से उबर चुके और जिंदगी में काफी उथल-पुथल पार कर चुके संग्राम सिंह, अपने अनुभव उन्हें बताएंगे साथ ही संग्राम की बच्चों को ये बताने की कोशिश होगी कि खुद को जाने, खुद के अधिकार जाने .
संग्राम कहते हैं कि ," मैं इस खास दिवस पर अपने भारत के बच्चों को ये बताना चाहूंगा कि अपने आप को जानो, अपने अधिकारों को जानो. इस देश को कैसे आगे बढ़ाना हैं. खुद को खुद से कैसे बेहतर बनाना हैं. खुद को डिप्रेशन और ऐसी अनहोनियों से बचाना है जो खुद के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक हैं.
आपको बता दे कि संग्राम सिंह की सोशल मीडिया पर 10 मिलियंस फॉलोवर हैं. उनकी कही हुई बात,उनके फैंस के लिए पत्थर की लकीर हैं. संग्राम सिंह की हमेशा यही कहते कि भारत तब बढेगा जब यहां के युवाओ की सोच में स्वस्थता और नवीनता होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT