ब्रेकिंग न्यूज़
होम > खेल > अन्य खेल न्यूज़ > आर्टिकल > साक्षी मलिक के संन्यास पर विजेंदर सिंह ने दिया बयान, कहा- `खेल जगत दुखी...`

साक्षी मलिक के संन्यास पर विजेंदर सिंह ने दिया बयान, कहा- `खेल जगत दुखी...`

Updated on: 22 December, 2023 03:03 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता विजेंदर सिंह ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में साक्षी मलिक पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Image Source PTI

Image Source PTI

Vijender Singh on Sakshi Malik retirement: पहलवान साक्षी मलिक ने गुरूवार को संन्यास लेने का ऐलान कर सभी को चौका दिया था. इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि वह अब कुश्ती नहीं लड़ेंगीं. कुश्ती महासंघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के खेमे की जीत के बाद साक्षी मलिक बेहद हताश दिखाई दी. बता दें, पिछले दिनों साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का शारीरिक शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद दिल्ली जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवानों ने आंदोलन किया था. और तो और इस आंदोलन का समर्थन कई दिग्गज भी करते दिखाई दिए थे. इसके बाद बन ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता विजेंदर सिंह ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में साक्षी मलिक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह के चुनाव एक निराशाजनक है.` इसके साथ ही विजेंदर सिंह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा `राजनीति को राम-राम भाई`, हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह का सोशल मीडिया पर पोस्ट

 Vijendar Singh Big Announcement : हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे धमाका हो गया है. उनके पोस्ट में कहा गया है कि `राजनीति को राम-राम भाई`.




बता दें, साक्षी ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक मेज पर अपने जूते यह कहते हुए वहीं छोड़ दिए कि उनका कुश्ती करियर अब समाप्त हो गया है. इसके बाद वह आंसुओं के साथ कमरे से चली गई. साक्षी, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने डब्ल्यूएफआई में बदलाव की उम्मीद की थी. डब्ल्यूएफआई में चुनावों के बाद, बृज भूषण के वफादार संजय सिंह की जीत हुई. उन्हें 47 में से 40 वोट हासिल हुए थे. संजय के अपोजिट राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण खड़े हुए थे. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK