Updated on: 08 August, 2024 10:09 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
विनेश फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं.
X/Pics
Vinesh Phogat Announces Retirement: विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया. विनेश ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए लिखा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी." संन्यास की घोषणा करते समय, विनेश ने अपनी निराशा और टूटी हुई उम्मीदों को भी साझा किया. उन्होंने स्वीकार किया कि अब उनके पास और ताकत नहीं बची है और यह समय है कि वे कुश्ती को अलविदा कहें. उनका यह निर्णय उनके समर्थकों और भारतीय कुश्ती प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन उन्होंने इस फैसले का सम्मान किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 ?
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी ??
विनेश फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं. वे फोगाट परिवार की सदस्य हैं, जिनके बारे में फिल्म "दंगल" भी बनाई गई है. इस परिवार ने भारतीय कुश्ती में एक नई पहचान बनाई और विनेश ने भी अपनी मेहनत और लगन से इसे और ऊँचाइयों तक पहुँचाया.
विनेश ने अपने करियर में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पदक जीते. उनकी उपलब्धियों में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में पदक शामिल हैं. वे अपनी ताकत, तकनीक और धैर्य के लिए जानी जाती थीं और भारतीय महिला कुश्ती की प्रेरणा स्रोत बनीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT