Updated on: 05 August, 2025 02:31 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अभिनेता और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अमोल पाराशर ने भारत में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (IOAA) 2025 को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (HBCSE) के साथ साझेदारी की है.
IOAA विश्व की सबसे बड़ी खगोल विज्ञान प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें इस साल 64 देशों के छात्र भाग लेंगे.
अभिनेता और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अमोल पाराशर ने अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (IOAA) 2025 के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (HBCSE) के साथ साझेदारी की है. भारत इस प्रतिष्ठित वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता की मेजबानी 11 से 21 अगस्त 2025 तक कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
IOAA विश्व की सबसे बड़ी खगोल विज्ञान प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें इस वर्ष 64 देशों के छात्र भाग लेंगे. इस पहल के तहत अमोल पाराशर ने HBCSE का दौरा किया, जहां उन्होंने विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों और शिक्षकों से संवाद किया, प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया और ब्रह्मांड, अंतरिक्ष, समय तथा आकाशगंगाओं पर आधारित चर्चाओं में भाग लिया.
अपने अनुभव साझा करते हुए अमोल ने कहा, “यह दिन मेरे लिए बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रहा. छात्रों के साथ अंतरिक्ष-समय, चंद्रमा, ब्लैक होल और टकराती आकाशगंगाओं जैसे विषयों पर संवाद करके बहुत आनंद आया. उनकी जिज्ञासा ने मुझे मेरे इंजीनियरिंग के दिनों की याद दिला दी.”
इस सत्र की मेजबानी HBCSE के निदेशक प्रोफेसर अर्नब भट्टाचार्य और उनकी टीम ने की, जिन्होंने अमोल को IOAA 2025 की तैयारियों और केंद्र के वैज्ञानिक कार्यों की जानकारी दी.
अमोल पाराशर, जिन्होंने ‘TVF ट्रिपलिंग’, ‘सरदार उधम’ और हाल ही में चर्चित वेब सीरीज़ ‘कुल’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ में शानदार अभिनय से पहचान बनाई है, छात्रों के बीच एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं. उनके स्क्रीन करियर के साथ-साथ उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि उन्हें विज्ञान और कला के संगम का प्रतीक बनाती है.
यह जागरूकता अभियान IOAA 2025 से पहले देश भर में विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ाने और युवाओं को खगोल भौतिकी जैसे क्षेत्रों में करियर अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. भारत की छात्र टीम इस आयोजन में दुनिया के श्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT