Updated on: 11 November, 2023 03:48 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
जिस चीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो खुशखबरी खुद शाहरुख खान ने सुना दी है. जी हां, इस दिवाली फैंस के लिए जवां दिलों के बादशाह शाहरुख एक खुशखबरी लेकर आए हैं. उन्होंने दिवाली पर डबल धमका दिया है. फिल्म के दो नए पोस्टर भी रिलीज करने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी बताई है.
फोटो-पीआर
जिस चीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो खुशखबरी खुद शाहरुख खान ने सुना दी है. जी हां, इस दिवाली फैंस के लिए जवां दिलों के बादशाह शाहरुख एक खुशखबरी लेकर आए हैं. उन्होंने दिवाली पर डबल धमका दिया है. फिल्म के दो नए पोस्टर भी रिलीज करने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी बताई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने ये ऐलान किया कि फिल्म डंकी इस क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का पहला लुक डंकी हाल ही में रिलीज हुआ था. डंकी ड्रॉप 1 ने निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई एक दिल छू लेने वाली झलक दी है. वहीं, पोस्टर्स इसे और आगे ले जाते हैं हुए दोस्तों एक खास बंधन को दिखा रहे हैं. इसकी एक झलक खुद शाहरुख खान ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की है.
Bina aisi family ke, kaise hogi Diwali aur kaisa hoga New Year? Asli maza toh saath chalne, saath rukne, aur saath hi celebrate karne mein hai… Dunki ki poori duniya hai yeh ullu de patthe!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 10, 2023
The #DunkiDrop1 is out now.
Watch it here: https://t.co/OlicweXz7M#Dunki releases… pic.twitter.com/qLwGTaKoCG
डंकी, प्यार और दोस्ती की कहानी है. यह फिल्म उन दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी है जो एक सपने को पूरा करने के लिए अपने घरों से दूर जाकर एक कठिन लेकिन जीवन बदलने वाली यात्रा पर निकलते हैं. ऐसे में दोस्तों और परिवार के साथ रहने की भावना का जश्न मनाते हुए, डंकी के मेकर्स ने आज फिल्म की फेस्टिव स्पिरिट और दिवाली पर अपने प्रियजनों के साथ रहने की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म के दो आकर्षक पोस्टर लॉन्च किए है.
प्यार, हंसी और दोस्ती से भरे हुए ये दो नए पोस्टर्स डंकी के कलाकारों की टोली को पेश करते हैं, जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर के साथ शाहरुख खान शामिल हैं. ये पोस्टर्स असली भावना को दर्शाते है, जिससे पता चलता है कि दोस्ती एक व्यक्ती के परिवार का ही हिस्सा है.
जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी इस दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT