Updated on: 03 September, 2025 10:00 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ऋषभ सावनी ने इंदिरा धर की फिल्म Echoes of Valour के जरिए वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दिव्या दत्ता और नीरज काबी संग उनकी अदाकारी को सराहना मिली.
Instagram Photos / Rishabh Sawhney
बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ सावनी, जिन्होंने हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर से डेब्यू किया था, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. उनका दूसरा प्रोजेक्ट Echoes of Valour, जो कोलकाता में जन्मीं फिल्ममेकर इंदिरा धर के निर्देशन में बना है, 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया. इससे पहले यह फिल्म मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पेश की गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह फिल्म शुक्ला बंदोपाध्याय के जीवन से प्रेरित है, जो एक भारतीय सैनिक की मां थीं. Echoes of Valour एक ऐसे सैन्य परिवार की गहन और भावनात्मक कहानी कहती है, जिसमें बलिदान, धैर्य और प्रेम की भावना समाई हुई है. फिल्म में दिव्या दत्ता और नीरज काबी जैसे दिग्गज कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं, जबकि ऋषभ सावनी ने भी एक अहम किरदार अदा किया है, जिसने बतौर अभिनेता उनके विविध रूप को सामने रखा.
View this post on Instagram
दिव्या दत्ता और नीरज काबी के साथ स्क्रीन साझा करने के अनुभव पर ऋषभ सावनी ने कहा, “दिव्या जी की भावनात्मक गहराई और नीरज सर की तीव्रता व प्रतिबद्धता इस फिल्म को और ऊँचाई देती है. इतने अनुभवी और सशक्त कलाकारों के साथ एक ही फ्रेम में होना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
इस फिल्म ने सबसे पहले सुर्खियाँ उस समय बटोरीं जब मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसका फर्स्ट लुक इंडिया पैविलियन पर मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर ने लॉन्च किया था. वहाँ मिली गर्मजोशी और सराहना ने फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मज़बूत पहचान दिलाई, जिसका अगला पड़ाव वेनिस रहा.
ऋषभ सावनी के लिए यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. फाइटर जैसी एक्शन फिल्म से निकलकर अब वे एक ऐसी कहानी-केंद्रित फिल्म का हिस्सा बने हैं, जिसे वैश्विक स्तर पर सम्मान और पहचान मिल रही है. इससे साफ है कि ऋषभ आगे ऐसे किरदार चुनना चाहते हैं जो व्यावसायिक अपील के साथ-साथ गहन और सार्थक कहानी भी कहें.
Echoes of Valour ने न केवल इंदिरा धर के अंतरराष्ट्रीय सफर को मजबूती दी है, बल्कि ऋषभ सावनी को भी ग्लोबल सिनेमा में एक नए सितारे के रूप में स्थापित किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT