Updated on: 02 October, 2024 05:16 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घटना के समय कोलकाता में मौजूद सुनीता ने गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह "बेहतर" हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा फोटो/योगेन शाह
एक्टर से नेता बने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने पति का हालचाल जानने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल गईं, जहां उनके पति को रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी थी. घटना के समय कोलकाता में मौजूद सुनीता ने मीडिया से बात करते हुए गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह "बेहतर" हैं और दो दिन में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, "वह बेहतर हैं. हम उन्हें आज सामान्य वार्ड में भर्ती करेंगे. वह कल से काफी बेहतर हैं. उन्हें परसों छुट्टी दे दी जाएगी. सभी की दुआओं से वह ठीक हो गए हैं...उनके बहुत सारे फैंस हैं, इसलिए लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं...मैं फैंस से कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, वह जल्द ही नाचने लगेंगे." मुंबई पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह-सुबह हुई जब गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल गई, जब वह उसे अलमारी में वापस रख रहे थे. उस समय वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे.
View this post on Instagram
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने फोन पर बताया, "गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में वापस रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत स्थिर है. वह अभी भी अस्पताल में हैं."
घटना के कुछ घंटों बाद, गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर और उनके शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया. "नमस्ते, मैं गोविंदा हूं. अपने फैंस, अपने माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद से, मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे गोली लगी थी, जिसे अब निकाल दिया गया है. मैं यहां के डॉक्टर डॉ. अग्रवाल जी का शुक्रिया अदा करता हूं. गोविंदा ने ऑडियो संदेश में हिंदी में कहा, "मैं आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT