होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > रणबीर कपूर की `एनिमल` रिलीज, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये ट्विटर रिव्यू

रणबीर कपूर की `एनिमल` रिलीज, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये ट्विटर रिव्यू

Updated on: 01 December, 2023 11:20 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

`एनिमल` में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.

`एनिमल` में पहली बार रोमांस करते दिखाई देंगे रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना

`एनिमल` में पहली बार रोमांस करते दिखाई देंगे रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना

Animal Film Review Twitter: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुचर्चित फिल्म `एनिमल` (Animal) लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में अभिनेता दमदार किरदार में दिखाई देंगे. रणबीर की ये फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म रिलीज के कुछ दिनों पहले यह खबर मिली थी कि `एनिमल` को ए सर्टिफिकेट मिला गया है. फिल्म में रणबीर पहली बार साऊथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. यह भी एक वजह है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है. 

अब जब `एनिमल` रिलीज हो गई है तो सुबह से ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती नजर आ रही है. `एनिमल` को देखने वाले दर्शक इस फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, `एनिमल` की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है यहीं वजह है कि फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच गए हैं. चलिए फिर नजर डालते है ट्विटर रिव्यू (Animal Review Twitter)- 



 


 

 

बता दें, `एनिमल` में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इन सभी कलाकारों को फिल्म से काफी उम्मीद है. यहीं वजह कि फिल्म रिलीज से पहले सभी ने `एनिमल` का जमकर प्रमोशन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, `एनिमल` फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनाई गई है. फिल्म की कई खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. `एनिमल` की कहानी पिता पुत्र की है. उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK