Updated on: 05 September, 2025 11:26 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ग्लोबल स्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. टीम ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
Peddi Film
ग्लोबल स्टार राम चरण अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म पेड्डी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में मेकर्स हर अपडेट के साथ फैंस का उत्साह बढ़ाते जा रहे हैं. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 27 मार्च 2026 का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म से जुड़ी एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने राम चरण के साथ `पेड्डी` की टीम की एक तस्वीर जारी की है, जिससे फिल्म की प्रोग्रेस अपडेट का पता चलता है. उन्होंने यह पुष्टि की है कि फिल्म की शूटिंग चल रही है, इसके साथ ही एडिटिंग का काम भी चल रहा है, जिससे प्रोजेक्ट का मोमेंटम बरकरार है.
View this post on Instagram
लेटेस्ट अपडेट ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, क्योंकि ग्लोबल स्टार राम चरण के फैंस अब रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस और मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर राम चरण, पेड्डी में एक बार फिर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले हैं. ऐसे में, फिल्म के चारों तरफ चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर टीजर और बिहाइंड-द-सीन्स स्टाइलिंग वीडियो के बाद, फिल्म के पहले सिंगल के चार्टबस्टर बनने की बाते कही जा रही है.
View this post on Instagram
राम चरण स्टारर फिल्मपेड्डी को बुच्ची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में उनके अलावा शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को वेंकट सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है और यह 27 मार्च 2026 को रिलीज की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT