Updated on: 26 February, 2024 04:57 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
एंटरटेनमेंट जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पंकज उधास को चिट्ठी आई है और छुपाना भी नहीं आता जैसी शानदार गजलें गायी हैं.
पंकज उधास (फोटो/इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas Death) का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पंकज की बेटी नायाब उधास ने उनकी मौत की खबर शेयर की है. अपनी पोस्ट में नायाब ने लिखा कि बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पद्म श्री पंकज उधास (Padmshri Pankaj Udhas Death) का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
खबर सामने आते ही पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पद्मश्री विजेता पंकज उधास का यूं अलविदा कह जाना इंडस्ट्री में सभी को काफी दुखी करने वाला समाचार है. उनकी बेटी नायाब के सोशल मीडिया पोस्ट पर हर कोई पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहा है.
पंकज उधास के पीआर ने बताया कि गायक का 26 फरवरी को सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.
पंकज उधास को उनकी गज़लों के लिए जाना जाता है. उन्होंने `चिट्ठी आई है`, `एक तरफ उसका घर`, `छुपाना भी नहीं आता` जैसी ऑलटाइम लिसनिंग गजलें गाई हैं. इसके अलावा उन्हें `न कजरे की धार`, `चांदी जैसा रंग है तेरा`, `आज फिर तुमपे प्यार आया है` जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT