Updated on: 05 August, 2025 10:49 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
RSVP मूवीज़ की दो फिल्मों, ‘सैम बहादुर’ और मलयालम फिल्म ‘उल्लोज़ुक्कु’ ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में बड़ी जीत हासिल की. इस पर संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने गर्व और खुशी जताई.
Representation Pic
RSVP मूवीज के संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने ‘सैम बहादुर’ और ‘उल्लोज़ुक्कु’ की नेशनल अवॉर्ड जैसी बड़ी जीत पर जाहिर की खुशी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
RSVP मूवीज भारत के सबसे बड़े और कंटेंट-ड्रिवन प्रोडक्शन हाउस में से एक है, जिसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, द स्काई इज़ पिंक और सैम बहादुर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. ये लगातार ऐसी फ़िल्में बनाते रहे हैं जिन्हें उनके दमदार कंटेंट के लिए सराहा गया है. बेहतरीन काम के लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, लेकिन अब सबसे बड़ा सम्मान इनके हिस्से आया है. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 में इनकी दो फ़िल्में सैम बहादुर और मलयालम फ़िल्म उल्लोज़ुक्कु ने बड़ी जीत हासिल की है.
RSVP मूवीज ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शानदार जीत दर्ज की. सैम बहादुर ने “राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों पर बनी बेस्ट फीचर फिल्म”, “बेस्ट मेक-अप” (श्रीकांत देसाई) और “बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन” का नेशनल अवॉर्ड जीता है. वहीं, उल्लोज़ुक्कु ने “बेस्ट मलयालम फिल्म” और “बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस” (उर्वशी) का अवॉर्ड अपने नाम किया.
इस बड़ी जीत पर संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, “हमारी दो खास फिल्मों सैम बहादुर और उल्लोज़ुक्कु को नेशनल अवॉर्ड मिलना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. हम हमेशा ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं जो लोगों के दिल को छू जाएं. इन अवॉर्ड्स से हम बहुत खुश हैं और जूरी और दर्शकों के प्यार व सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं. यह हमें आगे भी अच्छी और असरदार फिल्में बनाने की हिम्मत देता है.”
यह वाकई RSVP मूवीज़ के लिए एक बड़ी जीत है. इसके साथ ही इस प्रोडक्शन हाउस ने भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी मजबूत पहचान और भी पक्की कर ली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT