Updated on: 04 May, 2024 10:15 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
निधि और यश ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद धूमधाम से शादी की थी.
वायरल तस्वीर में निधि अपने भोजपुरी सुपरस्टार पति यश कुमार और बेटे के साथ पोज देती नजर आई.
Yash Kumar-Nidhi Jha Welcome Baby Boy: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा पिछले कुछ समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में थी. आए दिन वह तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस के करीब रहने की कोशिश करती नजर आती है. ऐसे में निधि झा ने एक तस्वीर पोस्ट कर ऐलान किया है कि वह मां बन गई है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस वायरल तस्वीर में निधि अपने भोजपुरी सुपरस्टार पति यश कुमार और बेटे के साथ पोज देती नजर आई. अदाकारा ने इस पोस्ट के साथ यह भी बताया कि उनके बेटे का जन्म कब हुआ और उसका नाम उन्होंने क्या रखा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
निधि झा ने फैमेली फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, `30 अप्रैल को हमारे बेटे `शिवाय` का जन्म हुआ. आप सभी जनता जनार्दन, दोस्त, रिश्तेदार आप सभी हमारे परिवार हैं. इसलिए हमारे परिवार में आए हमारे `शिवाय` को आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिएगा. प्रिय बेटे `शिवाय` दीर्घायु भवः` इसके साथ ही फैंस निधि झा और यश कुमार को बेटे के जन्मदिन दिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट की हुई तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल होती भी नजर आ रही है.
View this post on Instagram
बेटे शिवाय के जन्म से पहले निधि झा और यश कुमार ने एक फोटोशूट कराया था. जिसमें अभिनेत्री बेबी बंप दिखैती हुई नजर आई. इस फोटोशूट में निधि ब्लू कलर का ड्रेस पहनी दिखाई दी. इसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप कैरी किया था. वहीं यश भी फोटोशूट में बेहद खास अंदाज में नजर आए थे. बता दें, निधि और यश ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद धूमधाम से शादी की थी. अभिनेता यश की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह से हुई थी. इनकी एक बेटी भी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT