Updated on: 10 June, 2024 05:56 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Ganga Dussehra 2024: इस बार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) और निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) की तारीखों को लेकर थोड़ा असमंजस लोगों के दिमाग में है. दशहरा के दिन इस बार चार शभ संयोग बन रहे हैं.
गंगा नदी में स्नान और पूजन करते लोग. (फोटो/पीटीआई)
Ganga Dussehra 2024: इस बार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) और निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) की तारीखों को लेकर थोड़ा असमंजस लोगों के दिमाग में है. दशहरा के दिन इस बार चार शभ संयोग बन रहे हैं. इस साल 2024 में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 16 जून को मनाया जाएगा. वहीं, निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) 17 जून को नहीं बल्की 18 जून को है. इस कारण से लोगों में असमंजस का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह है सही तिथि
दरअसल, 17 जून को सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर एकादशी तिथि शुरु होगी, जो अगले दिन 18 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इस कारण 18 जून मंगलवार को एकादशी तिथि का व्रत रखा जाएगा.
गंगा दशहरा क्यों है खास
गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. पितरों को प्रसन्न करने के लिए भी यह दिन काफी खास होता है. इस दिन किया गया दान पुण्य काफी महत्व रखता है.
निर्जला एकादशी पर क्या करें
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) को साल की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो भी व्रत करता है, उसे सभी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है. इस दिन किया गया धर्म कार्य बहुत ही शुभफलदायी होता है.
कुछ ऐसे करें पूजन
ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल से स्नान करें. सभी देवी-देवताओं का जलाभिषेक किया गया. मां गंगा के साथ-साथ भगवान शिव की भी पूजा करें. मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें. पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की आरती करें. इस दिन गंगा चालीसा का पाठ करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT