मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को माहिम दरगाह पर भक्तिभाव से चद्दर चढ़ाई. Pics/Shadab Khan
माहिम इलाके में स्थित संत मखदूम फकीह माहिमी की दरगाह पर लगने वाला सालाना मेला शुरू हो गया है.
हर साल इस उर्स में मुस्लिम लोगों के साथ-साथ हिंदू श्रद्धालु भी बड़े पैमाने पर शामिल होते हैं।
14वीं सदी के सूफी संत मखदूम फकीह अली महिमी की कब्र माहिम दरगाह के अंदर स्थित है.
माहिम दरगाह के 610वें उर्स के दौरान मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने चंदन, चंदन का लेप, फूल और फूलों की चद्दर चढ़ाई.
इस बीच, माहिम दरगाह ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, वार्षिक माहिम मेले के नाम से मशहूर 10 दिवसीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया है और 05 जनवरी 2024 तक चलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मजार पर लगने वाला मेला 600 साल पुराना है.
कई पुलिस कर्मचारियों ने उर्स में भाग लिया. साथ ही मुस्लिम लोगों के साथ-साथ हिंदू श्रद्धालु भी इस दौरान शामिल होते नजर आए.
ADVERTISEMENT