होम > लाइफस्टाइल > हेल्थ अपडेट > आर्टिकल > कोलकाता के मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल ने कम उम्र में छू लिया आसमान, मिड-डे से बातचीत में किया खुलासा

कोलकाता के मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल ने कम उम्र में छू लिया आसमान, मिड-डे से बातचीत में किया खुलासा

Updated on: 27 February, 2024 07:46 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर्स हैं.

मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल, `मैंने जब एसिड अटैक सर्वाइवर का मेकअप किया वहीं मेरे लिए चैलेंजिंग था.`

मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल, `मैंने जब एसिड अटैक सर्वाइवर का मेकअप किया वहीं मेरे लिए चैलेंजिंग था.`

कोलकाता के रहने वाले सिद्धार्थ जायसवाल ने बहुत कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है. अब तक उन्होंने हजारों लड़कियों का मेकअप किया है. खास बात यह है कि जब-जब उन्होंने मेकअप के लिए ब्रश हाथ में उठाया है. तब-तब उनकी वाहवाही हुई हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोवर्स हैं. जोकि उनके पोस्ट का इंतजार करते दिखाई देते हैं. ऐसे ही मेकअप आर्टिस्ट सिद्धार्थ जायसवाल (@Siddhart_Jaiswal) से हमने खास बातचीत की.

सवाल: बतौर Makeup Artist करियर की शुरुआत आपने कहां से की?
जवाब: मैंने अपनी जर्नी बहुत कम उम्र से शुरू की. मेरे साथ एक इंसिडेंट हुआ था. हम एक दिन एक पार्टी में गए थे. वहां पर उनका मेकअप आर्टिस्ट नहीं आया था. वहां पर कुछ लोगों को पता था कि मुझे मेकअप आता है. इसके बाद उन्होंने कहां की आप मेकअप कर दो. इसके बाद मैंने उसका मेकअप किया. मैंने जो मेकअप किया था वहां के लोगों को वह बहुत पसंद आया. इस के साथ मेरी ये जर्नी शुरू हुई. 


सवाल: सोशल मीडिया पर आपके बहुत अच्छे फॉलोअर्स है आपको कब लगा कि Makeup Artist के काम को और ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए?
जवाब: मैं आपको कहना चाहता हूं कि जिस साल मैंने सोशल मीडिया पर आने के बारे में सोचा,  शुरुआत के एक साल तक मुझे नहीं पता चला कि सोशल मीडिया इतना अहम हैं. एक साल के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि सोशल मीडिया पर आना मेरे लिए अच्छा साबित हुआ है. मैंने सोशल मीडिया पर बाकी लोगों को भी फॉलो किया और देखा. इसका बाद मुझे लगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना चाहिए. 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddhart Jaiswal | Makeup Artist (@siddhart_makeupartist)


सवाल: सोशल मीडिया पर आप जो भी पोस्ट करते हो इसके लिए आप किसी की हेल्प लेते हो क्या?
जवाब: जी, मेरी एक फ्रेंड है, उसकी हेल्प लेता हूं. जो मेरी बहुत मदत करती है. सोशल मीडिया पर कब क्या करना है? कब क्या नहीं करना है? ये सारा वहीं मुझे बताती हैं. 


सवाल: ऐसी कोई ब्राइडल जिसका मेकअप करना आपके लिए अलग अनुभव था?
जवाब: हां, एक ब्राइडल का मेकअप करना मेरे लिए अलग अनुभव रहा है. उस दुल्हन का चेहरा बन था. उसके चेहरे पर मेकअप करना आसान नहीं था, लेकिन जब मैंने उसका मेकअप किया तो वह काफी अच्छी लग रही थी. इस ब्राइडल का मेकअप करना मेरे लिए अलग अनुभव था. उसका मेकअप करना मेरे लिए चैलेंज भी था. मैंने जब ब्राइडल का मेकअप करने के लिए लिया तब मैं बहुत डरा हुआ था. बाद में मैंने सोचा कि मैं एक मेकअप आर्टिस्ट हूं और मुझे डरना नहीं चाहिए. मुझे अपना काम परफेक्ट करके दिखाना है और वो परफेक्ट हुआ और लोगों को मेरा काम बहुत पसंद आया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddhart Jaiswal | Makeup Artist (@siddhart_makeupartist)

सवाल: किसी का मेकअप करने से पहले आप किस तरह की तैयारी करते हैं?
जवाब: किसी का भी मेकअप करने से पहले मैं उसके फेस को अच्छी तरह से स्टडी करता हूं. इसके बाद मैं मेकअप कैसे करना है इस बारे में सोचता हूं. कुछ हद तक मैं सामने वाले से भी सजेशन लेता हूं. उन्हें क्या पसंद है? उसके बाद भी मैं सोचता हूं कि मुझे क्या करना है.  

सवाल: हमने देखा है कि आपने एसिड अटैक सर्वाइवर का भी मेकअप किया है. ऐसा करना आपके लिए कितना चैलेंजिग था?
जवाब: मैंने जब एसिड अटैक सर्वाइवर का मेकअप किया वहीं मेरे लिए चैलेंजिंग था. मैंने जब मेकअप शुरू किया तब मुझे बहुत प्रॉब्लम हुआ, लेकिन जब मेकअप पूरा किया तो वो बहुत अच्छी लग रही थी. कुछ सालों पहले एक इवेंट भी हुआ था. तब मैंने एसिड अटैक सर्वाइवर का मेकअप किया था. उसका मेकअप भी लोगों को बहुत पसंद आया था. इसके बाद जब मैंने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था तब वो वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddhart Jaiswal | Makeup Artist (@siddhart_makeupartist)

सवाल: Makeup Artist के तौर पर आप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हो, इस दौरान अगर आपको कोई ट्रोल करता है तो आपका क्या रिएक्शन होता है?
जवाब: जब मुझे कोई ट्रोल करता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है. मुझे लगता है कि जो लोग मुझे ट्रोल करते है वो मेरी सच्चाई जानते नहीं है, या फिर उन्हें समझ नहीं आती है कि उन्हें करना क्या है? उन्हें सिर्फ ट्रोल करने से मतबल है. मैं आपको बता दूं ट्रोलिंग का भी रिप्लाय मैं अच्छी तरह से देता हूं. बाकी लोग जो देखते है उन्हें भी समझ आता है कि उसने जो किया है वो गलत किया है. कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें ट्रोल करना पसंद होता है और उनकी आदत होती है. ऐसे लोगों को जवाब देना मुझे अच्छा लगता है. मुझे ट्रोलिंग से बहुत बुरा लगता था लेकिन मुझे अब ऐसा नहीं लगता है. अगर मैं सही हूं तो मैं बोल सकता हूं. मुझे लगता है कि ट्रोलिंग से बुरा नहीं लगना चाहिए क्योंकि आपको इससे भी कुछ सीखना चाहिए. इससे भी एक सबक मिलता है. लोग आपको जज कर सकते है, लेकिन एक बात यह भी है कि वो आपकी अच्छाई नहीं देख सकते है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddhart Jaiswal | Makeup Artist (@siddhart_makeupartist)

सवाल: आप अपने सोशल मीडिया के फॉलोअर्स को जाते-जाते क्या कहना चाहते हो?
जवाब: मैं अपने फॉलोअर्स को यहीं कहूंगा कि अगर आप किसी भी Artist को देखते हो तो उसके काम की तारीफ करो. आपकी तारीफ से आर्टिस्ट को काम करने की हिम्मत मिलती है. मैं अपने व्यूअर्स को भी यहीं बोलना चाहूंगा कला की तारीफ करने से हिम्मत मिलती है और अच्छा लगता है. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते है तो उसे ट्रोल मत करो.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK